Monday, 22 May 2023

एक मुखी रुद्राक्ष धारण करने के लाभ ( Benefits of Ek Mukhi Rudraksha)

क्या आप जानते हैं कि रुद्राक्ष सिर्फ एक नाम नहीं है, ये एक शक्ति है भगवान शिव की। रुद्राक्ष भगवान शिव परम की शक्ति है। वैसे तो हर एक रुद्राक्ष में इतनी शक्ति है कि वो मृत्यु को भी टाल सकता है, परंतु फिर भी हर एक रुद्राक्ष का अपना अलग-अलग लाभ है, जैसे एक मुखी रुद्राक्ष के लाभ अलग है, 2 मुखी के लाभ कुछ अलग है, 3 मुखी रुद्राक्ष के लाभ और ऐसे सभी रुद्राक्ष का लाभ अलग-अलग है। ऋषि मुनि कहते थे कि जिस मनुष्य के गले में रुद्राक्ष होता है वो चलता-फिरता भगवान शिव  भक्त है और कहना ये भी है कि जब किसी इंसान की मृत्यु हो जाए और उसने रुद्राक्ष पहन रखा हो तो भगवान शिव उसको अपने श्री चरणों में जगह देते हैं।


एक मुखी रुद्राक्ष

एक मुखी रुद्राक्ष का महत्व

कहा जाता है कि एकमुखी रुद्राक्ष साक्षात भगवान शिव का स्वरूप है, जिसके जीवन में अकाल मृत्यु का योग लिखा होता है और वो अगर एक मुखी रुद्राक्ष को पहन ले तो समझो भगवान शिव उसे मृत्यु के मुँह से बचा लेते हैं, वैसे भी तो कहते हैं कि शिव मतलब मृत्यु के देवता। इस लिए एक मुखी रुद्राक्ष पहनने वाले की अकाल मृत्यु नहीं होती, शिव उसको बचा लेते हैं। एक मुखी रुद्राक्ष से जीवन की ऊर्जा ही नहीं, भौतिक लाभ भी मिलते हैं जैसे समृद्धि, पारिवार की सुख, स्वास्थ्य आदि।

एक मुखी रुद्राक्ष उकार का प्रतीक है जिसके गर्भ में प्रकाश करने वाले सूर्यादिलोक हैं और जो प्रकाश करने वाले सूर्यादिलोकों का अधिष्ठान (स्थान) है, (वायु) जो अनंतबल वाला और सबजगत को धारण करने वाला है, (तेजस) जो स्वप्रकाश स्वरूप और सब जगत का प्रकाशक है। यह रुद्राक्ष हाई ब्लडप्रेशर के मरीजों के लिए बहुत फायदे मंद है।ये हाई ब्लडप्रेशर को नियंत्रित रखता है।ये बहुत शक्तिशाली भी होता है। इसका कनेक्शन भगवान, पृथ्वी और स्वर्ग से भी होता है।ये अकालमृत्यु से छुट कारा दिलाता है। ये मेडिटेशन में भी काम आता है और चिंता को दूर करता है। ये भौतिक जीवन में भी सुख-समृद्धि प्रदान करने वाला होता है। आपके वैवाहिक जीवन में भी सुख प्रदान करता है।

एक मुखी रुद्राक्ष को कौन पहन सकता है?

वैसे तो प्रत्येक व्यक्ति रुद्राक्ष धारण कर सकता है| परन्तु फिर भी परिस्थिति और राशि केअनुसार ही धारण करना सही रहता है|  प्रत्येक रुद्राक्ष काअपनाअलग लाभ होता है परन्तु जो लोगअपने जीवन में सुख समृद्धि चाहते है वो इस एक मुखी रुद्राक्ष को धारण कर सकते है

एक मुखी रुद्राक्ष को कैसे पहनना चाहिए?

जब भी आप एक मुखी रुद्राक्ष पहनें, साथ में आपको 'ॐह्रींनमः' मंत्र का जाप करना चाहिए। तथा भगवान शिवके मंदिर में जाएं वहां शिव की पूजा करने के बाद आप एक मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते है| अथवा आप इसे पहनने से पहले अपने किसी विद्वान पंडित से पूछ सकते है वो इसका समाधान बता देंगे।

एक मुखी रुद्राक्ष की कीमत ( Price ) कितनी है।

एक मुखी रुद्राक्ष की अलग-अलग जगह पर अलग-अलग कीमत होती हैं परंतु अगर आप https://rudragram.com/ से खरीदते हैं। तो आपको यह 1500 रुपये में मिलेगा|

Discovering Serenity and Prosperity: Benefits of 7 Mukhi Rudraksha and Vaijanti Mala Price

  In the realm of spiritual accessories, the 7 Mukhi Rudraksha and Vaijanti Mala hold significant places, cherished for their divine proper...